आदित्यपुर थाना कांड सं0- 303/24,के फरार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा गया।

आदित्यपुर थाना कांड सं0- 303/24,के फरार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा गया

चांडिल ,आदित्यपुर थाना कांड सं0- 303/24,के फरार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा गया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-18.08.2025, धारा-126(2)/109(1)/140(1)/109 B.N.S के प्राथमिकी अभियुक्त मोगली उर्फ धनंजय महतो, उम्र 25 वर्ष, पिता-जवाहर लाल महतो, पता- आदित्यपुर रोड नं0- A, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला- खरसावाँ को  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । ये सदानंद बारीक मर्डर केस के प्राथमिकी अभियुक्त थे और लंबे समय से फारार चल रहे थे।

Post a Comment

0 Comments

close