चांडिल पुलिस ने लुटे वाहन को मात्र 2 घंटे के भीतर बरामद कर लिया, एक लोग को हिरासत में लिया।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल कि। लूटे हुए स्कॉर्पियो वाहन को मात्र 2 घंटे के भीतर बरामद कर लिया एक अपराधी को गिरफ्तार किया। सनद रहे कि गत 7 अप्रैल 2025 को रात लगभग 7:30 बजे की है, जब चांडिल थाना क्षेत्र के बिरीगोड़ा में दो अज्ञात अपराधियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी लूट ली थी।पुलिस ने एक सफेद रंग का गाड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या,WB 56u 8309 लिखा हुआ , दो नंबर प्लेट ओर एक मोबाइल जप्त किया गया।जिसका खुलासा आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल कार्यालय में डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस वार्ता कर के घटना की जानकारी दी।
लूट की यह घटना तब हुई जब अपराधियों ने पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) से मानगो (जमशेदपुर) जाने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी को भाड़े पर लिया था। अपराधियों ने पारडीह पहुंचने पर रामनवमी की जुलूस में रोड जाम होने का बहाना बनाकर चालक को कान्दरबेड़ा होते हुए मानगो जाने के लिए कहा। इसी दौरान उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटे गए स्कॉर्पियो वाहन को तमाड़ थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया और एक अपराधी समीर अंसारी को गिरफ्तार किया। समीर अंसारी की उम्र 22 वर्ष है और वह रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र का निवासी है, जिसका गिरफ्तार हुआ।
गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में अन्य अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच में जुटी हुई है।छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीआरविन्द कुमार बिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल।. पु०अ०नि० डिल्सन विरुवा, थाना प्रभारी, चाण्डिला पु०अ०नि० बजरंग महतो, थाना प्रभारी चौका।पु०अ०नि० बिक्रमादित्य पाण्डेय, थाना प्रभारी ईचागढ़।. पु०अ०नि० अभिनाश कुमार, थाना प्रभारी तिरुलडीह ।पु०अ०नि० पंचम जोर्ज बारला, चांडिल थाना।
स०अ०नि० अजीत मुण्डा, चांडिल थाना एवं सशस्त्र बल ।
0 Comments