घघारा जुरिया से नीमडीह थाना तक बजरंग दल अखाड़ा के सदस्य ने लाठी,भाला तलवार का खेल प्रस्तुत किया।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक बजरंग दल कमेटी ने रामनवमी का जुलूस निकाला।इस जुलूस में समाज सेवी पप्पु वर्मा ,आकाश महतो भी उपस्थित थे।शिव शंकर दास के अनुज्ञापप्ति धारी ने कहा की बजरंग दल के कुछ कुकरू नीच कुल्ही, दुसरे पार्टी पाकुड़,बागमुडी,के सदस्य ने लाठी, तलवार ,आग,भाला का खेल प्रदर्शन किया गया।घघारा जुरिया से नीमडीह थाना हनुमान मंदिर तक निकाली गई। कमेटी के अध्यक्ष शिव शंकर दास, सचिव डोमन दास,मानिक गोराई,बुलेट दास, अभिषेक दीनु,क्रीशिणा टीकु,राम महतो,अमित मोचिराम गोराई,महाबीर दास, आदि गांव वासी के सहयोग से जुलूस निकाला गया
0 Comments