राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से सभी अखाड़ा सदस्यों को मंचासीन व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चांडिल,राष्ट्रीय एकता मंच के द्वारा मानगो खुदीराम बोस चौक पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें सभी श्री राम भक्त व श्रद्धालुओं को गुड़,चना,शीतल पेय जल दे कर उनका अभिवादन किया गया एवं मानगो के सभी अखाड़ा समितियो के द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकली गई जिनका राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से सभी अखाड़ा सदस्यों को मंचासीन व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंच के संरक्षक जटाशंकर पांडे .सयोजक अजीत सिंह .अध्यक्ष बिकाश जायसवाल,एवं के पी रवि,उमेश सिंह,जितेन्द्र यादव,सपन कुमार,रवि कुमार,जे पी सिंह, अनिता देवी,शिखा राय,पिंटू कुमार,श्यामल चंद्र सिंह , अशोक सिन्हा ,अशोक गौड़ समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 Comments