चिकित्सक के विलम्ब से आने पर जांच हेतु गर्भवती महिला के परिजन चिंतित नजर आये।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में चिकित्सक के विलम्ब से आने से महिला को काफी प्रतिक्षा करनी पड़ी।कुछ महिला बिना जांच किए वापस जाना पड़ा।हर नीमडीह चिकित्साक समय आ जाते थे।इस आपसी तालमेल के कारण चिकित्सक निर्धारित समय से लगभग दो घंटे विलम्ब से स्वस्थ्य केन्द्र पहुंचे। गर्भवती महिला में चिकित्सक नहीं रहने उनके परिजनों चिंतित नजर आए।हर माह ९ तारिख को गर्भवती महिला की जांच बच्चे की जांच की जाती है। जिससे जांचें बच्चे की मृत्यु दर कम हो सके।इस दिन विभिन्न पंचायत के गर्भवती महिला अपने उपचार के लिए आते हैं। चिकित्सक विलम्ब की वजह जो भी हो ,सड़क जाम,अन्य कारण से गर्भवती महिला की परेशानी होती है।
0 Comments