नीमडीह प्रखंड रोजगार मेला में 13 विभिन्न स्थानीय संस्थानों में नियुक्ति हेतु 137 अभ्यार्थी को शॉर्ट लिस्ट किया गया।
चांडिल,नियोजनालय सह मॉडल कैरियर के तत्वाधान में नीमडीह प्रखंड परिसर में रोजगार मेला का किया गया आयोजन ।
13 विभिन्न स्थानीय संस्थानों में नियुक्ति हेतु 137 अभ्यर्थी को रोजगार मेला में 13 स्थानीय संस्थानों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु 137 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया।
उक्त रोजगार मेला में भाग लेने हेतु उम्मीवारों ने भारी उत्साह दिखाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नीमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव और अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, चांडिल के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।शिविर में नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार टोपनो, यंग प्रोफेशनल , यूनिस औरेया, यंग प्रोफेशनल रवि प्रकाश, सुरेंद्र रजक, प्रीतोश कुमार, सुजीत सरदार सहित नियोजनालय के सभी कर्मी एवम विभिन्न संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।
0 Comments