दिलोंग में विधायक सविता महतो नें युवती की रोजगार हेतु सिलाई, कड़ाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया

दिलोंग में विधायक सविता महतो नें युवती की रोजगार हेतु सिलाई, कड़ाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

चांडिल ,प्रखंड क्षेत्र के दिरलोंग में जिला कल्याण विभाग कि और से धरतीआबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आय वृद्धि योजना अंतर्गत सिलाई, कड़ाई प्रशिक्षण का शुभारंभ विधायक सविता महतो नें विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक नें कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देनें का काम कर रही है। उन्होंने कहा महिलाए प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सिलाई का काम करने से उनका आई में वृद्धि होगी और परिवार का भोरण पोषण में सहायता होगी। इस दौरान महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का विवरण किया गया। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, समर भुईया, श्रीकांत महतो, अजित सिंह मुंडा समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close