हुल दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी को याद किया गया।

कांग्रेस जन ने सीतारामपुर डैम स्थित सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया 

चांडिल,हूल दिवस के मौके पर जिला  कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावाँ द्वारा जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार के नेतृत्व में सीतारामपुर डैम स्थित सिद्धू कान्हू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया 

मौके पर अंबुज कुमार ने कहा की अंग्रेजों महाजनों एवं सूदखोरों के खिलाफ हूल क्रांति तथा हूल विद्रोह का आगाज करके आदिवासी समाज एवं गरीबों को शोषण से मुक्त करने वाले नायक को कांग्रेस पार्टी नमन करती है 

वीर योद्धा सिद्धों कान्हो फूलो झांनो को कांग्रेस जनों ने याद किया ।कार्यक्रम मेंप्रदेश सचिव सुरेश धारी नगर अध्यक्ष राहुल यादव खिरौद सरदार रमाशंकर पांडेय कुणाल राय झरना मन्ना संगीता प्रधान मिसर बांसरिया सोनू यादव संदीप गोप आदि उपस्थित रहे डैम स्थित सिद्धू कान्हू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

मौके पर अंबुज कुमार ने कहा की अंग्रेजों महाजनों एवं सूदखोरों के खिलाफ हूल क्रांति तथा हूल विद्रोह का आगाज करके आदिवासी समाज एवं गरीबों को शोषण से मुक्त करने वाले नायक को कांग्रेस पार्टी नमन करती है 

वीर योद्धा सिद्धों कान्हो फूलो झांनो को कांग्रेस जनों ने याद किया ‌कार्यक्रम मेंप्रदेश सचिव सुरेश धारी नगर अध्यक्ष राहुल यादव खिरौद सरदार रमाशंकर पांडेय कुणाल राय झरना मन्ना संगीता प्रधान मिसर बांसरिया सोनू यादव संदीप गोप आदि उपस्थित रहे।

विधायक सविता महतो ने हुल दिवस पर प्रतिमा अनावरण, शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इचागढ़ के विधायक ने स्वतंत्रता सेनानी को हुल दिवस पर शहिद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

अखिल भारतीय किसान सभा ने  संथाल हूल के शहीदों को दिया श्रद्धांजलि,दी।

जल, जंगल, जमीन के संघर्षों का नेतृत्व करने का किया आह्वान ।

चांडिल,अखिल भारतीय किसान सभा केन्द्रीय कमिटी अधिवेशन में संथाल हूल के शहीदों सिद्धों कानहू,चाद भैरव, फूलों-झानो के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में संथाल के  30 हजार से ज्यादे आदिवासिय शहीदों को कन्नूर (  केरल ) में श्रद्धांजलि दिया गया एवं देश भर में जल, जंगल, जमीन के संघर्षों के नेतृत्व का आव्हान किया। शहीदों के सपने  के लिए संघर्ष को बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढावले ने संथाल हुल के लिए श्रद्धांजलि प्रस्ताव रखा,देश भर से आये अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधिनो ने सम्मान पूर्वक खड़े हो कर 2 मिनट  मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञातव्य है कि  स्वतंत्रता आंदोलन का 1855 में आदिवासीयों का प्रथम हुल विद्रोह था जिसमें 30 हजार से ज्यादे आदिवासियों  की शहादत को कार्ल मार्क्स ने भारत का पहला जनक्रांति कहा था।

Post a Comment

0 Comments

close