ंइचागढ़ विधानसभा के विधायक सविता महतो ने सड़क दुघर्टना में पिड़ित परिजन मिले।

इचागढ़ विधानसभा के विधायक सविता महतो ने सड़क दुघर्टना में पीड़ीत परिजन मिले।

परिजनों को दिया सभी सरकारी सहायता दिलाने का अस्वासन दिया।


चांडिल ईचागढ़ विधानसभा के विधायक सविता महतो ने नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लकड़ी पंचायत क्षेत्र के तिलायटांड़ ,रघुनाथपुर ,लेया टांड ग्राम के वासी अपने दोस्त के विवाह कार्यक्रम से लौटते क्रम में पश्चिमी बंगाल के बलरामपुर  थाना क्षेत्र में हुए सड़क वाहन दुर्घटना से जान गवाने वाले सभी नौ ,(09 )  लोग मृत्त  के परिवार जनों से उनके ग्राम जाकर   मिले। संनद् रहे कि बलरामपुर सड़क हादसे में नीमडीह के मृतक परिजनों से मिले  ईचागढ विधायक सविता महतो, बंधाया ढ़ारस ।


परिजनों को दिया सभी सरकारी सहायता दिलाने का अस्वासन

पश्चिम बंगाल के बलरामपुर थाना अंतर्गत नामसोल के समीप एनएच- 18 पर हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए नीमडीह प्रखंड के सभी 9 युवकों के परिजनों से मिलने शनिवार को विधायक सविता महतो तिलाई टांड़, मुरु और रघुनाथपुर  गांव दौरान किया।विधायक सविता महतो ने पिड़ीत परिजनों को सरकारी स्तर पर मिलने वाले सहायता दिलाने का अस्वासन दिया। मालूम हो सभी युवक एक बारात में शामिल होने पुरुलिया गए थे। लौटने के क्रम में सड़़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। मृतकों में तिलाय टांड़ के बृहस्पति महतो, सपन महतो, कृष्णा पद महतो, गुरु पदो महतो, विजय महतो ,अजय महतो एवं शंशाकर महतो शामिल थे। जबकि, मुरु गांव के चितरंजन महतो और रघुनाथपुर के चंद्र मोहन महतो शामिल थे। घटना के बाद पूरे प्रखंड में मातम छा गया है। विधायक ने सभी के परिजनों से बारी- बारी मुलाकात की और बिपदा के इस घड़ी में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर मुआवजा दिलाने की बात भी कही। वहीं विधायक के पहुंचने पर मृतक चितरंजन महतो की बहन रो पड़ी जिससे विधायक भी भावुक हो गए। इस अवसर पर नीमडीह के अंचल अधिकारी अभिषेक  कुमार, थाना प्रभारी संतन तिवारी, जिला श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, सचिव शंकर सिंह, सहसचिव विश्वनाथ गोप, कोषाध्यक्ष हरि चरण महतो, पूर्व मुखिया सुनील सिंह, झामुमो नेता नीलकमल महतो, भिरगू राम मांझी, मंगल माझी, अनिल मांझी, यदुपति महतो, सिकित माझी , साधु महतो , गुरुपद सिंह सरदार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

close