बड़ेदा पंचायत भवन में परिसर में धरती आबा जनभागीदारी अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ।

नीमडीह प्रखंड के बड़ेदा पंचायत भवन में परिसर में धरती आबा जनभागीदारी अभियान कार्यक्रम  संपन्न हुआ।

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के बड़ेदा पंचायत भवन में परिसर में धरती आबा जनभागीदारी अभियान कार्यक्रम  संपन्न हुआ।जनजाति कल्याण जागरुकता शिविर के तहत प्रखंड स्तर के कर्मी ने प्रदेश में 17 मंत्रालय अनुसरण में 25 योजनाओं का स्टोल लगाकर लोगों को जानकारी,और लाभुक से आवेदन लिया गया।।गांव की महिला पुरुष,युवक युवती,को विकास के मुख घारा में जोड़ा जा सके। इसके तहत प्रदेश के जनकल्याणकारी योजना के लगभग 25, योजना संचालित की जा रही है। राज्य के 17 मंत्रालय अनुसरण में 25 योजना हेतु लाभुक का आवेदन ली गई।बड़ेदा पंचायत के मुखिया बरुण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान,प्रखंड अंचल, मेडिकल,बाल विकास परियोजना, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, मेडिकल स्वास्थ्य   कर्मी,जेएस पी एस , कर्मी आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments

close