पितकी गांव में सुख , शांति समृद्धि हेतु ग्राम देवता का पुजा अर्चना की गई।

पितकी गांव में सुख , शांति समृद्धि हेतु ग्राम देवता का पुजा अर्चना की गई।

अच्छी फसल, सुख समृद्धि, अच्छी बारिश को लेकर किया गया ग्राम देवता का पूजा 

     चांडिल, चांडिल अनुमंडल के अधीन नीमडीह प्रखण्ड के लुपुंगडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम पितकी में गांव की सुख शांति, समृद्धि, अच्छी फसल, अच्छी बारिश को लेकर ग्राम देवता का पूजा अर्चना किया गया, यह पूजा प्राचीन काल से दलमा पहाड़ के तराई में समस्त ग्राम वासी मिल जुलकर करते आ रहे हैं, पूजा में लाया तरणी सिंह, ग्राम प्रधान गौरी शंकर सिंह, चन्द्र भूषण सिंह, शशिभूषण सिंह, क्षेत्रमोहन सिंह, नोकाई सिंह, जययात्रा सिंह, देवेन्द्र सिंह, जन्मेंजय गोप, शिकार महतो, आदि ग्रामीण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

close