एक देश एक चुनाव से देश विकास का महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सभा सांसद डॉ . प्रदीप वर्मा।
चांडिल रांची राज्य सभा के संसद डॉ .प्रदीप वर्मा ने एक देश एक चुनाव पर देश के आर्थिक,समय,देश के विकास की भावना से प्रेरित है।देश के विकास में हम सब भागीदारी निश्चित करें। उक्त बातें चांडिल लुपुंगडीह संगोष्ठी कहा गया।
सरायकेला खरसावां जिला के नारायण ट्रस्ट, नारायण आई टी आई चांडिल परिसर मूल संसद राज्य सभा के डॉ प्रदीप वर्मा ने छात्र संवाद, श्री मोदी की मन की बात ,एक देश एक चुनाव को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे, उप निदेशक सुदिप्ता कुमार,इचागढ़ विधानसभा के भाजपा चारों प्रखंड के मंडल अध्यक्ष, सचिव आदि कार्यकर्ताओं शामिल हैं ।मुख्य अतिथि का स्वागत बुका, नारायण टृस्टी के इन्दु कुमारी, ट्रस्टी का मोनो देकर स्वागत किया।यदुपति गोप, देवाशीष राय,अनिता पारित,,भरत महतो,मधु गोराई,भारत सेवा संध के सचिव श्रीधर महराज, आदि उपस्थित थे। राज्य सभा के संसद डॉ प्रदीप वर्मा ने एक देश एक चुनाव से छात्र की पढ़ाई,शिक्षक, प्रशासन की परेशानी कम होगी।देश का समय आर्थिक,बचत होगा।
0 Comments