चेलियामा पंचायत के बांध डीह में स्थित समुदायिक भवन भवन में जनता दरबार लगी।

चेलियामा पंचायत  के बांध डीह में स्थित समुदायिक भवन भवन में जनता दरबार लगी।

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चेलियामा पंचायत के  बांध डीह समुदायिक भवन परिसर में पी एम जनजाति हेतु विभिन्न विभागों का स्टोल लगाकर लाभुक से आवेदन लिया गया।चेलियामा पंचायत के मुखिया ने पंचायत  पी एम जन जाती अभियान कैंप  तीन जोब कार्ड वितरण किया।इस अवसर पर मेडिकल, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना , विधुत,अंचल, सहकारिता, विभाग के कर्मी उपस्थित थे ।चेलियामा पंचायत के बांध डीह गंगा नारायण सिंह के प्रतिमा के समीप जोब कार्ड दस लाभुक के बीच वितरित किया। फाइलेरिया का दस कीट पिरामल सक्रिय दस मेडिकल कर्मी ने पांच को दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

close