दलमा शिव मंदिर हेतु श्रद्धालु उलगुलान ऐलान ,संसद के प्रयास से आदेश निरस्त किया गया।

दलमा शिव मंदिर हेतु श्रद्धालु उलगुलान ऐलान ,संसद के प्रयास से आदेश निरस्त किया गया।



दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच केंद्रीय सह सचिव  सत्य नारायण मुर्मू ने कहा की वन विभाग के मनमनी रवैया से अस्था पर कुठाराघात कर रहे हैं।

चांडिल,वन  विभाग चला रही हे हिटलर शाही श्रद्धालुओं के श्रद्धा एवं भक्तों का कर रही अवहेलना,पूजा पाट पर रोक टोक करने से श्रद्धालुओं पर कई सारे अड़चनें आती हे,ये सारी बाते विभाग को ज्ञात होना चाहिए,

हमारी मांगे 

(1)माकूला कोचा ग्राम सभा अधिकार क्षेत्र में आता हे चेक नाका इसलिए tex वसूली का संवैधानिक अधिकार ग्राम सभा का है ।

(2) दालमा पहाड़ के श्रद्धालुओं का श्रद्धा एवं भक्तों के लिए पूजा का सीजन पर चेक नाका फ्री होना चाहिए।

(3) वन विभाग का इस नियम को नहीं बदला तो हमारे मंच माकूला कोचा के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ जाएंगे।

(4)अगर विभाग के पास इस नियम का कोई आदेश हे तो अब तक ग्रामीणों के बीच प्रकाशित क्यो नहीं किया गया ?

 ये हिटलर शाही नहीं तो क्या हे ।

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में स्थित शिव मंदिर में पूजा हेतु श्रद्धालुओं पर लगने वाला शुल्क को किया गया निरस्त ।


  माननीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी के पहल पर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पूर्व में सावन माह के दौरान श्रद्धालुओं और वाहनों के प्रवेश के लिए जारी किया गया शुल्क चार्ट को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है। बहुत सी सामाजिक संगठन एवं क्षेत्रीय लोगों के विरोध के कारण जब यह मामला माननीय केंद्रीय मंत्री संजय सेठ जी तक पहुंचा तो उन्होंने डीएफओ सबा आलम अंसारी को निर्देश देते हुए कहा कि सावन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो ।

जिसके पश्चात  डीएफओ सबा आलम अंसारी ने शुल्क चार्ट को निरस्त कर दिया ।


       

Post a Comment

0 Comments

close