चोरी के मामले में एक का गिरफ्तार और चोरी हुई समान को भी बरामदगी की गई।

चोरी के मामले में एक का गिरफ्तार और चोरी हुई समान को भी बरामदगी की गई।

चोरी का 62 मोबाईल फोन, 01 टैब तथा 02 लैपटोप के साथ एक गिरफ्तार

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के स्वरसावां थाना कांड सं0-54/2025, दिनांक 13/07/2025, धारा-317 (5) BNS  कांड संख्या के गुप्त सूचना के आधार पर आमदा ओ०पी० अंतर्गत्त बड़ा आमदा गाँव, मोदी मुहल्ला के हिमांशु मोदी उर्फ 3- प्रताप मोदी उर्फ कलिया मोदी के घर पर छापामारी किया। छापामारी के दौरान चोरी का 62 मोबाईल फोन, 01 टैब तथा ...टोप बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त किया गया। बरामद मोबाईल टैब एवं लैपटोप का कुल अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए बताया जाता है। अभियुक्त हिमांशु मोदी उर्फ रचित मोदी उम्र 20 वर्ष पिता- प्रताप मोदी उर्फ कलिया मोदी निवासी- बड़ा आमदा, मोदी थाना-खरसावां (आमदा ओ० पी०), जिला- सरायकेला खरसावां को विधिवत गिरफ्तार किया।

बरामदगी सान का विवरण :-

Iphone (Apple) Company:- का 10 मोबाईल,Vivo Company:- का 16 मोबाईल,OPPO Company:- का 11 मोबाईल,Redmi Company:- का 09 मोबाईल, SAMSUNG Company:- का 09 मोबाईल,Realme Company:- का 05 मोबाईल,POCO Company:- का 01 मोबाईल,TECNO Company:- कां 01 मोबाईल,

SAMSUNG Company का 01 टैब ,DELL COMPANY:- का 01 Laptop,LENOVO COMPANY का 01 लैपटोप,62 मोबाईल फोन, 01 टैब तथा 02 लैपटोप जिसकी कुल अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये


छापामारी टीम में गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावाँ,

 रमन कुमार विश्वकर्मा, ओ०पी० प्रभारी, आमदा ओ०पी० ,

पु०अ०नि० योगेश रजक,आमदा ओ०पी० रिजर्व गार्ड‌।

Post a Comment

0 Comments

close