79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन।

दक्षिण पूर्व रेलवे केआद्रा मंडल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन।


चांडिल,आद्रा, 15 अगस्त 2025 — दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। आद्रा स्थित SERSA स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री खगेन्द्र नाथ घोष, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी एवं आमजन भी शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं परेड से हुआ। अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने मंडल की संरक्षा, दक्षता एवं यात्री सुविधाओं में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में 175 किमी ट्रैक नवीनीकरण एवं 14 सबवे का निर्माण पूरा किया गया है। वित्त वर्ष 2025-26 में लोडिंग लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में मंडल सतत प्रयासरत है।

कर्मचारी कल्याण हेतु बोकारो, अनारा एवं अन्य स्टेशनों पर नए आवासीय क्वार्टरों का निर्माण एवं रखरखाव कार्य संपन्न किया गया है, साथ ही जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित की गई है।यात्री सुविधाओं के अंतर्गत PRR–HWH नई MEMU सेवा का शुभारंभ, 16 स्टेशनों के विकास हेतु ₹411 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके अंतर्गत 7 लिफ्ट, 1 एस्केलेटर, 64 प्लेटफॉर्म शेड एवं 12 फुट ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी UTS काउंटर्स पर QR कोड भुगतान सुविधा उपलब्ध कराई गई है।पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मंडल ने 555 KWP रूफ टॉप एवं 324 KWP ऑफ-ग्रिड सोलर प्लांट स्थापित किए हैं तथा 2024-25 में एक लाख एवं 2025-26 में 45,000 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। आद्रा एवं अनारा ग्रीन रनिंग रूम को CII द्वारा प्लेटिनम प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।यात्री सुरक्षा के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 243 बच्चों (जिसमें 73 बालिकाएं शामिल हैं) का पुनर्वास किया गया है, 17 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया तथा 16 यात्रियों की जान बचाई गई है सहित अन्य उपलब्धियों के बारे मे बताया।इसके पश्चात विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं मंडल सांस्कृतिक विभाग द्वारा नृत्य, गायन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने अत्यंत सराहा।


नारायण टृस्टी द्वारा आइ टी आई शिक्षा संस्थान में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किये ‌

चांडिल,नायराण आई टी आई शिक्षा संस्थान में लुपुंगडीह नीमडीह प्रखंड अंतर्गत नारायण आई टी आई शिक्षा संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे, उनके शिक्षक छात्र ने हर साल के भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किये , शहिद के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।






पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया 


सरायकेला खरसावां जिला में 79वें स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत , सराइकेला-खरसावाँ द्वारा पुलिस केन्द्र में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। शहिद बेदी पर श्रद्धांजलि दिए।


चांडिल,एम.बी.एन.एस. संस्थान में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया



चांडिल,एम.बी.एन.एस. संस्थान में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए छात्रों को देश सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति की गईं, जिसने उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में  इस संस्था के चेयरमैन  मिस्टर विवेक कुमार सिंह , निर्देशिका डॉ. अनूपा  सिंह ,सहायक प्रोफेसर डॉ दीपिका भारती , डॉ. सुषमा अर्चना  टोपनो , मिस मिलीं कुमारी, भावतरण भगत,  मधुसूदन महतो , मिस श्रावणी , मिस नंदिता, मिस्टर  राजेश्वर वर्मा  तथा छात्रों ने अपना सहयोग दिया l अंत में मिठाई वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।


Post a Comment

0 Comments

close