विधायक ने नीमडीह के बाड़ेदा में किया मल्टी पर्पस सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास

विधायक ने नीमडीह के बारेदा में किया मल्टी पर्पस सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास  

चांडिल,पी एम जन मन के कार्यक्रम के तहत नीमडीह प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के बारेदा में विधायक सविता महतो ने मल्टी पर्पस सेंटर (एमपीसी ) भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि मल्टी पर्पस सेंटर का निर्माण करीब 59 लाख रुपये कि लागत से किया जाएगा। विधायक ने कहा केंद्र का निर्माण होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने संवेदक को सेंटर का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुखिया बरुन सिंह, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, विश्वनाथ दास, अनिल मांझी, मंगल मांझी, नीलकमल महतो आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close