कापाली ओ पी हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

कापाली ओ पी हत्या के मामले में दो गिरफ्तार 

चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 146/25, दिनांक- 07.09.2025, धारा- 109/308(4) /351(3)/3(5) BNS- 2023 & 27 Arms Act।

विगत 06.09.2025 को रात्रि में कपाली ओ0पी0 अन्तर्गत वार्ड नंबर- 21, हैदर फैक्ट्री के पास अपराधकर्मियों द्वारा मो0 जैद खान उर्फ प्रिंस बच्चा, पिता- मो0 सिद्दीक खान, पता- गरीब कालोनी, थाना- आजाद नगर, पूर्वी सिंहभूम को जान मारने की नियत से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था । इस संबध में काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक , सरायकेला खरसावाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा  त्वरीत कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर इस काण्ड में शामिल 02 (दो) अपराधकर्मियों (01) इरफान राशिद उर्फ चॉद, उम्र- करीब 20 वर्ष, पिता- मरहूम हारून राशिद, पता- अंसारनगर, डैमडूबी, थाना- चांडिल (कपाली ओ0पी0), जिला- सरायकेला-खरसाँवा एवं (02) मो0 शाहीद आफरीदी, उम्र- करीब 21 वर्ष, पिता- मो0 राजू, पता- अंसारनगर, डैमडूबी, थाना- चांडिल (कपाली ओ0पी0), जिला- सरायकेला-खरसाँवा को गिरफ्तार किया गया तथा उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर काण्ड में प्रयुक्त 7.65 MM का 01 (एक) लोडेड पिस्टल एवं 7.65 MM का 04 (चार) जिन्दा गोली को बरामद कर जप्त किया गया है । 

            बरामदगी

1. 7.65 MM का लोडेड पिस्टल- 01 (एक)  ।

2. 7.65 MM का जिंदा गोली- 04 (चार) ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. इरफान राशिद उर्फ चॉद, उम्र- करीब 20 वर्ष, पिता- मरहूम हारून राशिद, पता- अंसारनगर, डैमडूबी, थाना- चांडिल (कपाली ओ0पी0), जिला- सरायकेला-खरसाँवा ।

2. मो0 शाहीद आफरीदी, उम्र- करीब 21 वर्ष, पिता- मो0 राजू, पता- अंसारनगर, डैमडूबी, थाना- चांडिल (कपाली ओ0पी0), जिला- सरायकेला-खरसाँवा ।



अपराधकर्मी इरफान राशिद उर्फ चॉद का आपराधिक इतिहास*-

(01) चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 26/2024, दिनांक- 30.01.2024, धारा- 323/324/341/427/147/148/149/504 भा0द0वि0

(02) चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 92/2024, दिनांक- 15.04.2024, धारा- 323/307/341 /326/34 भा0द0वि0

*अपराधकर्मी मो0 शाहीद आफरीदी का आपराधिक इतिहास*-

(01) चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 92/2024, दिनांक- 15.04.2024, धारा- 323/307/ 341/326/34 भा0द0वि0


      छापामारी दल के सदस्य

 अरविन्द बिनहा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल ।धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ0पी0 ।रंजीत कुमार सिंह, पु0अ0नि0 (अनुसंधानकर्ता), कपाली ओ0पी0 । हसनैन अंसारी, पु0अ0नि0, कपाली ओ0पी0 ।आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ0पी0 ।

आ0 27 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ0पी0 । तकनीकी शाखा कर्मी, सरायकेला-खरसावॉ ।

Post a Comment

0 Comments

close