जिला आयुष विभाग की ओर से बरेदा गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर में 204 मरीज का उपचार किया।

जिला आयुष विभाग की ओर से बरेदा  गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर में 204 मरीज का उपचार किया।

चांडिल सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के अधीन आयुष विभाग की ओर से बुरूडीह आयुष केन्द्र की ओर बरेदा पंचायत के बरेदा हाइ स्कूल के परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 204 मरीज मरीज का उपचार किया गया, जिसमें बदन दर्द, सर्दी खास्सी,आदि काई बीमारी का उपचार किया गया।204  डाक्टर स्वेता सुषमा, डाक्टर शैलेश कुमार, डॉ विवेक कुमार डॉ प्रभा रानी महतो आदि सहिया साथी ने शिविर में अपनी सेवा दी।

बुरूडीह आयुष स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी ने समानपुर पंचायत  विभिन्न टोला के पी टी जी  समुदाय को भी स्वास्थ्य सेवा दी गई।

Post a Comment

0 Comments

close