चांडिल,-सरायकेला-खरसावाँ पुलिस ने मोटर चोर को गिरफ्तार कर चोरी मोटरसाइकिल बरामद किया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार।नीमडीह थाना काण्ड सं० 47/2025, दिनांक 16.08.2025, धारा 303 (2) बी०एन०एस०-2023,नीमडीह थाना काण्ड सं० 48/2025, दिनांक 23.08.2025, धारा 303 (2) बी०एन०एस०-2023,13.08.2025 एवं 22.08.2025 को नीमडीह थानान्तर्गत रघुनाथपुर बाजार में अवस्थित बैंक ऑफ इण्डिया के सामने अज्ञात चोरों के द्वारा दो मोटरसाईकिल की चोरी कर ली गई थी इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर 1. नीमडीह थाना काण्ड सं० 47/2025 एवं 2. नीमडीह थाना काण्ड सं० 48/2025 दर्ज कर अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में नीमडीह थाना काण्ड सं० 47/2025 में चोरी गये मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त राकेश कोडेक्या, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता- रोहित कोडेक्या, पता- ग्राम फदलोगोडा, थाना चांडिल, जिला- सरायकेला-खरसाँवा को गिरफ्तार किया गया एंव एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किय गया तथा उनके निशानदेही पर नीमडीह थाना काण्ड सं० 48/2025 में चोरी गये मोटरसाईकिल सहित जमशेदपुर के अलग-अलग स्थानों से चोरी किये गये अन्य 04 चोरी के मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त एवं निरूद्ध विधि विरूद्ध बालक द्वारा कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर सरायकेला-खरसावाँ एवं जमशेदपुर के अलग-अलग स्थानो से मोटरसाईकिल की चोरी कर 10-15 हजार रू० में ग्राहक को खोज कर वाहन के कागजात को बाद में देने का बहाना बनाकर बेच देते थे।
दर्ज काण्ड जिसमें वाहन बरामद किया गया है
नीमडीह थाना काण्ड सं० 47/2025, दिनांक 16.08.2025, धारा 303 (2) बी०एन०एस०-2023
. नीमडीह थाना काण्ड सं० 48/2025, दिनांक 23.08.2025, धारा 303 (2) बी०एन०एस०-2023
. मानगो थाना काण्ड सं० 69/2025, दिनांक 24.03.2025, धारा 303 (2) बी०एन०एस०-2023
गिरफ्तार / निरूद्ध व्यक्ति का नामः-
राकेश कोडेक्या, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता- रोहित कोडेक्या, पता- ग्राम फदलोगोडा, थाना-चांडिल, जिला- सरायकेला-खरसाँवानि,रूद्ध विधि-विरूद्ध बालक।
बरामद सामानों की विवरणीः-
चोरी के कुल-06 (छः) मोटरसाईकिल
(01) चेचिस नंबर- MBL.HARO8XHHB78833, इंजन नंबर- HA100AGHHB83371
(02) चेचिस नंबर- MBLHAW087K4F08781, इंजन नंबर- HA10AHK4F01005
(03) चेचिस नंबर- MBLHAW082KHE51284, इंजन नंबर- HA10AGKHE69820
(04) चेचिस नंबर- MBLHAW085KHK34146, इंजन नंबर- HA10AGKHK25190
(05) चेचिस नंबर- MBLHA10BFFHD31462, इंजन नंबर- HA1OERFHD43976
06) चेचिस नंबर- MBLHAW127NHB10932, इंजन नंबर- HA11ΕΥΝΗB02962 छापामारी दलः-
पु०अ०नि० संतन कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, नीमडीह
पु०अ०नि० धीरंजन कुमार, थाना प्रभारी, कपाली ओ०पी०. पु०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह, कपाली ओ०पी०स०अ०नि० पंकज कुमार शुक्ला, नीमडीह थाना,. चा०आ०1144 नलीन कुमार, कपाली ओ०पी०,आरक्षी विपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ०पी०नीमडीह थाना एव कपाली ओ०पी० रिजर्व गार्ड
0 Comments