रूपा डीह टोला में लगभग 15, महिला पुरुष डायरिया पीड़ित हैं । सीएचसी में उपचार जारी।
चांडिल,सीएचसी नीमडीह के रूपा डीह टोला में डायरिया का कहर अब तक 15 लोग अस्पताल में भर्ती,। इचागढ़ विधायक सविता महतो के कहने पर नीमडीह प्रखंड के जेएमएम अध्यक्ष सचिन गोप ने डायेरीया प्रभावित गांव का दौड़ा किया। अपने साथ तीन डायरिया पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया। नीमडीह सीएचसी चिकित्सक डॉ बाणीपद सिंह सरदार ने कहा की एक महिला को सीएचसी से रेफर किया गया।दुषित पानी से डायरिया होता है। डाक्टर ने कहा कि पानी को उबालकर पीना चाहिए। नीमडीह प्रखंड के समानपुर पंचायत के अधीन बामनी गाँव के रूपाडीह टोला में पिछले कुछ दिनों से डायरिया का प्रकोप फैल गया है। नीमडीह प्रखंड समानपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम रूपाडीह में डायरिया पीड़ित परिवार के साथ मिले झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, सुजीत महतो,मंगल माझी, अनिल माझी, शिक्षित माझी, शरत मंडल आदि साथ में थे।
0 Comments