पंचायत का विकास, निति,मुल्याकांन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत कर्मी को प्रशिक्षण चालु।
चांडिल,पंचायत राज विभाग की ओर से सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड सभागार में पंचायत स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुआ।इस अवसर पर नीमडीह प्रखंड के पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मेडिकल कर्मी, पंचायत से जुड़े कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया। पंचायत उन्नति हेतु कार्यक्रम को सुची कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। पंचायत कर्मी द्वारा पंचायत के विकास कार्य का मुल्याकांन आदि विषय पर पंचायत प्रतिनिधियों , कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया।जिला पंचायत राज के प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया। ग्राम पंचायत के मुल्याकांन के लिए पाई के माध्यम से की जा रही है।पाई मुल्याकांन,एवं निति निरधारण।पाई की चार प्रणाली पर प्रकाश डाला गया।
0 Comments