नीमडीह: कुशपुतुल- गुंडा रोड पर जंगली हाथियों के चपेट में आने से बाइक सवार घायल हुए
चांडिल ,चेलियामा निवासी कार्तिक गोराई अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से गुंडा ग्राम अपने साले के निधन पर जा रहे थे। इसी दौरान कुशपुतुल -गुंडा रोड पर जंगली हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।हमले में कार्तिक गोराई गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक पैर टूट गया। हमले के दौरान उनकी पत्नी और बेटा खेत/सड़क किनारे गिरकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना के बाद उन्होंने कुशपुतुल गांव के ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई।
सूचना मिलते ही कुशपुतुल के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार्तिक गोराई को खोजकर 407 वैन से अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नीमडीह रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में हाथियों की गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण की मांग की है।
0 Comments