ईचाडीह में राजनीतिक रंजिश में बनी शिकार में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।
16वीं पुण्यतिथि पर आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव ने परिजनों से की मुलाकात।
चांडिल: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो मंगलवार को कुकड़ू प्रखंड के ईचाडीह गांव पहुंचे। यहां उन्होंने 23 दिसंबर 2009 को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन सरायकेला से कुकड़ू लौटने के दौरान राजनीतिक रंजिश में मारे गए ईचाडीह गांव के कालीपदो कुमार, डॉ. धनंजय कुमार, चित्तरंजन कुमार तथा बांदावीर निवासी रामप्रसाद महतो के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।इस अवसर पर चारों दिवंगतों की 16वीं पुण्यतिथि पर उनकी बेदी पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों की भिन्नता स्वाभाविक है, लेकिन मतभेद के कारण मनभेद और हिंसा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने ईचागढ़वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी नेता या राजनीतिक दल के मतभेद के कारण आपसी सौहार्द बिगाड़ना उचित नहीं है। पार्टी अलग-अलग हो सकती है, लेकिन सभी का साझा लक्ष्य ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और क्षेत्र की खुशहाली होनी चाहिए।वहीं कार्यक्रम में मौजूद पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को एकजुट होकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा।कार्यक्रम में ईचाडीह के ग्राम प्रधान रघुबर कुमार, आजसू पार्टी के कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, डॉ. मनोज कुमार,वार्ड सदस्य सानू कुमार, बबलू महतो, सुनील महतो, मनोज कुमार, विष्णु कुमार, शरत कुमार,समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments