वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड ने विधायक सविता महतो के हाथों किया 4 सौ कंबल का वितरण



वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड ने विधायक सविता महतो के हाथों किया 4 सौ कंबल का वितरण 

ईचागढ़ विधानसभा के  हुमिद  गांव में स्थित वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सोमवार को सीएसआर फंड के तहत 4 सौ जरूरतमंद असहाय महिला एवं पुरुष के बीच कंबल का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक सविता महतो के हाथों कराया। इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने कहा की ठंड के मौसम में कंबल मिलने से गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ठंड से बचाव के लिए कंबल का उपयोग करें। विधायक ने कहा पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ शंकर सामंता, झामुमो केंद्रीय सदस्य ओम प्रकाश लायेक, काबलू महतो, मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, धर्मु गोप, के आर के शर्मा, पंच ग्राम के महासचिव आशुतोष बेसरा, मदन प्रसाद, अरुण टुडू, बबलू बेसरा, गिरीधारी महतो, रोहित कुमार, सुजीत झा, अरुण सिंह, शंकर लायेक, बादल महतो, राहुल वर्मा, प्रकाश प्रामाणिक समेत काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close