धुन्दाडीह खलिहान में लगी आग 5 लाख से अधिक का अनाज जलकर स्वाहा । सबकुछ स्वाहा होने से टूटा दुखों का पहाड़
चांडिल : चांडिल अनुमंडल के अधीन ईचागढ़ प्रखंड के धुन्दाडीह खलियान में रविवार की रात के 8 बजे अचानक से आग लगने से 5 लाख रुपये मूल्य से अधिक का अनाज जलकर राख हो गया. आग तापस दत्ता के खलिहान में लगी थी. घटना के बाद देर रात को दमकल पहुंचा था, तबतक आग ने अनाज को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था.
लोगों ने किया था आग बुझाने का प्रयास
तापस दत्ता ने कुछ दिनों पूर्व ही अनाज (धान की फसल) को खेत से उठाकर अपने खलिहान में रखा था. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग और गांव के लोग एकजुट हो गए थे और आग को बुझाने की भरसक कोशिश भी की थी. इस बीच आग नहीं बुझी और अनाज को राख कर दिया.
पल भर में राख हो गयी सालभर की कमाई
धान की फसल जल जाने से तापस तापस दत्ता की सालभर की कमाई पल भर में ही राख हो गई. इससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
0 Comments