विद्यालय झीमरी में शिक्षक– अभिभावक गोष्ठी का आयोजन।
चांडिल,सरायकेला-खरसावां जिला नीमडीह प्रखंड अंतर्गत गांव में स्थित झीमरी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के आदेशानुसार उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय झीमरी में शिक्षक–अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी प्रत्येक तीन माह में आयोजित की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र–छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना, शत-प्रतिशत नामांकन प्राप्त करना तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष तपन कुमार महतो, सचिव जगदीश हेंब्रम सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। गोष्ठी में वरीय शिक्षक बंकिम चन्द्र बेरा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अभिभावकों के साथ बच्चों की शिक्षा, अनुशासन, उपस्थिति, शैक्षणिक प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
गोष्ठी के दौरान अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने, पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने तथा शिक्षकों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने की अपील की गई। उपस्थित अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक वृंद की सराहनीय भूमिका रही।क्ष
0 Comments