विधायक सविता महतो ने भुइयांडीह में किया झूमर संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
चांडिल, प्रखंड क्षेत्र के चिलगु पंचयात अंतर्गत भुइयांडीह में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को कमेटी की ओर से झूमर संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान उड़ीसा से आए दीपक महतो झूमर संप्रदाय के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झूमर संगीत का प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए आसपास के लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान विधायक सविता महतो ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है इसे बचाए रखने की जरूरत है। मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समाज सेवी दिलीप महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, शहरबेड़ा ग्राम प्रधान रवींद्रनाथ तंतुबाई, शंकर लायेक, बादल महतो, मिलन तंतुवाई, राहुल वर्मा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

0 Comments