हाथी के चपेट में आने एक की मौत हुई।
चांडिल बीते रात को प्रखंड कुकड़ू के अंतर्गत ग्राम पंचायत लेटेम दा के निवासी गौरंग महतो उर्फ बुका महतो को जंगली हाथी के चौपट में आकर मृत्यु हो गई। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा घटना से संबंधित जानकारी जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो को फोन के माध्यम से दी गई । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए श्रीमती मधुश्री महतो जिला परिषद उपाध्यक्ष वन विभाग चांडिल के रेंजर.फॉरेस्टर को फोन की तथा नियम अनुसार तत्काल मुआवजा राशि की भुगतान ओर अग्रतर करवाई करने का निर्देश दिया ।।
0 Comments