दलमा मालकुलाकोचा नया महेमान आवगमन तीन माह का हाथी आया।
चांडिलअनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी अंतर्गत माकूलाकोचा चेकनाका स्थित हिरण पार्क में रंजनी हाथी को नया साथी मिल गया है। आज चाईबासा वन प्रमंडल के हाट गम्हरिया क्षेत्र से तीन माह के बेबी हाथी को रेस्क्यू कर सुरक्षा के साथ वाहन द्वारा चाईबासा वन प्रमंडल की टीम चांडिल वन्यप्राणी आश्रयणी लेकर पहुंची।
बेबी हाथी का इलाज गुजरात के वनतारा के डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। इलाज के दौरान बेबी हाथी को चारों पैरों में बांधकर रखा गया है। हालांकि हाथी का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। दलमा पश्चिम वन क्षेत्र, चांडिल के पदाधिकारी दिनेश चंद्रा की उपस्थिति में इलाज एवं देखरेख की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह बेबी हाथी चाईबासा के हाट गम्हरिया जंगल क्षेत्र में झुंड के साथ चलते समय एक गड्ढे में गिर गया था, जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया।
रंजनी हाथी काफी दिनों से अकेला था, लेकिन अब उसे नया साथी मिल गया है। ऐसे में पर्यटकों को दोनों हाथियों का आकर्षण देखने को मिलेगा। यह जोड़ी दलमा सेंचुरी में भ्रमण करने वाले पर्यटकों और शैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।
पर्यटकों का कहना है कि आज दलमा सेंचुरी भ्रमण के बाद हिरण पार्क में हिरण और सांभर देखने के साथ ही रंजनी हाथी को भी देखा गया। वहीं यह भी सुनने में आया कि आज शाम एक बेबी हाथी लाया गया है, जिसे जल्द ही देखने का अवसर मिलेगा।


0 Comments