सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए अवैध पार्किंग पर चला अभियान
125 वाहनों से वसूला गया 2,78,100 रुपये का जुर्माना
चांडिल ,(सरायकेला-खरसावां)।सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में अवैध रूप से सड़क पर खड़े वाहनों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया।
उक्त निर्देश के आलोक में आज दिनांक 2025 को यातायात थाना प्रभारी के नेतृत्व में पूरे जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यह पाया गया कि मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड पर कई वाहन अवैध तरीके से पार्क किए गए थे, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
अभियान में BMW कंपनी सहित अन्य विभिन्न कंपनियों के वाहनों द्वारा की जा रही मनमानी पार्किंग पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क और सर्विस मार्ग पर खड़े किए गए लगभग 125 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत कुल 2,78,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सड़क एवं सर्विस लेन पर अवैध पार्किंग न करने तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की सख्त हिदायत दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।क्ष

0 Comments