हारूडीह स्थित सुवर्ण रेखा नदी किनारे विजय तिर्की को हत्या की मामला आया।

हारूडीह स्थित सुवर्ण रेखा नदी किनारे विजय तिर्की को हत्या की मामला आया।
चांडिल-चांडिल थाना क्षेत्र के हारूडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी किनारे लगने वाली मुर्गा पाड़ा में अपराधी विजय तिर्की को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी । यह घटना बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक अपराधी विजय तिर्की अपने घर तमोलिया से प्रति सप्ताह बुधवार को लगने वाली इस मुर्गा पाड़ा में जुआ खेलने एवं मुर्गा लड़ने आता था। जैसे ही विजय तिर्की मुर्गा पद से थोड़ा दूर एक झाड़ी के पास पेशाब करने के लिए गया तो घात लगाए बैठे अपराधियों ने दिया ताबड़तोड़ फायरिंग किया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विजय तिर्की के ऊपर सीसीए भी लगा हुआ था।


Post a Comment

0 Comments

close