रघुनाथपुर गांव में जीवन रक्षा हेतु कायो आशिकन कारके डो का उपगेडीग प्रक्रिया संपन्न हुआ।
चांडिल सरायकेला खरसावां जिला के कायो आशिकान कराटे डो शिक्षक ने बच्चों को अपनी सुरक्षा हेतु जुडो कराटे की सीख दे रहे हैं। डॉन ब्लैक बेल्ट दो (सेसंई) पशुपति महतो, बलदेव महतो सेसंई बलदेव महतो, सेसंई जी आर पाल,आदि उपस्थित थे । संस्थान के, (संस्थापक) निदेशक गोपाल कृष्ण बनर्जी ने कहा जूडो कराटे की शिक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार दी जाती है।इस शिक्षा का स्तर बेल्ट से पता चलता है। सबसे पहले सफेद बेल्ट शुरू होता, ब्लैक बेल्ट तक जाता है। कुल 50 बालक बालकों में व्हाइट से येलो - 10 बच्चे, येलो से औरेंज 17, औरेंज से ग्रीन 9 बच्चे, ग्रीन से ब्लु -11 बच्चे ,ब्लु से पर्पल-10, ब्राउन 4 से ब्राउन 3 में 3 बच्चों, का बेल्ट अपग्रेड किया गया ।
0 Comments