चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन ने एसडीम से जेल भवन हेतु जमीन की मांग की।
चाण्डिल अनुमण्डल बार एसोसियेशन के सदस्य का कहना है कि आज से लगभग 22 (बाईस) वर्ष पुर्व 31 अगस्त वर्ष 2003 को चाण्डिल अनुमण्डल बना एवं 23 जुलाई 2022 से सिविल न्यायालय चाण्डिल भी कार्यरत है, ,जेल के अभाव में उक्त न्यायालय के द्वारा हिरासत में लिये गये कैदियों को सरायकेला जेल भेजा जाता है। वर्तमान समय में भी चाण्डिल अनुमण्डल के आम जनताओं को दुःख दर्द व काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सिविल न्यायालय के रोड के उत्तर दिशा में एस एम पी एस चांडिल के समीप बड़ा भू-खण्ड है एवं जनहित में इस जमीन को जेल भवन निर्माण हेतु जमीन का चयन किया जा सकता है, इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए इस गंभीर विषय को निष्पादन हेतु महाशय को आवेदन प्रसतुत किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष अधिवक्ता बद्रीनाथ,साहु, सचिव महेन्द्र महतो,सुभाष चन्द्र महतो महतो,अजय कुमार गोप, दिलीप कुमार महतो कमलेश सिंह, आदि उपस्थित थे
0 Comments