MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, आसनबनी (चांडिल) को इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता प्राप्त हुई।
चांडिल ,नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, Asanbani, Chandil, Near Hotel Wave International, Jamshedpur को देश की सर्वोच्च नर्सिंग नियामक संस्था Indian Nursing Council (INC) से औपचारिक मान्यता प्रदान कर दी गई है। यह मान्यता बीते शुक्रवार को प्राप्त हुई, जिसके बाद से ही महाविद्यालय परिसर में हर्ष, उत्साह और गर्व का वातावरण बना हुआ है।
इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता किसी भी नर्सिंग संस्थान के लिए गुणवत्ता, विश्वसनीयता और राष्ट्रीय शैक्षणिक मानकों की आधिकारिक पुष्टि मानी जाती है। इस मान्यता के साथ MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग ने यह सिद्ध कर दिया है कि संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा, प्रशिक्षण, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं क्लीनिकल सुविधाएं राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप हैं।
झारखंड सहित अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को होगा लाभ
INC की मान्यता मिलने से MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को देशभर में नर्सिंग रजिस्ट्रेशन, उच्च शिक्षा तथा सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार के व्यापक अवसर प्राप्त होंगे। इससे न केवल झारखंड बल्कि बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा का लाभ मिलेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, INC मान्यता प्राप्त संस्थानों से उत्तीर्ण नर्सिंग विद्यार्थियों को अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में प्राथमिकता दी जाती है।
क्षेत्रीय नर्सिंग शिक्षा को मिलेगी नई पहचान
MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की यह उपलब्धि पूरे कोल्हान एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए गर्व का विषय है। इससे इस क्षेत्र में नर्सिंग शिक्षा को एक नई पहचान मिलेगी और राज्य को प्रशिक्षित, कुशल एवं संवेदनशील नर्सिंग प्रोफेशनल्स उपलब्ध होंगे, जो स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएंगे।
शिक्षा जगत से बधाइयों और शुभकामनाओं का संदेश
इस अवसर पर नर्सिंग शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित शिक्षाविदों एवं संस्थान प्रमुखों ने MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग को बधाई दी।
Vivek Kumar Singh, अध्यक्ष, MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ने अपने संदेश में कहा—
“इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता मिलना किसी भी संस्थान के लिए अत्यंत गर्व की बात होती है। MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग ने यह उपलब्धि हासिल कर यह प्रमाणित कर दिया है कि वह गुणवत्ता, अनुशासन और उच्च शैक्षणिक मानकों के प्रति पूरी तरह समर्पित है। यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।”
वहीं Anup Singh, डायरेक्टर, MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ने अपने संदेश में कहा—
“MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग को INC की मान्यता मिलना विद्यार्थियों के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार है। इससे छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और अवसर मिलेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह संस्थान आने वाले समय में नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।”
भविष्य को लेकर संस्थान की प्रतिबद्धता
MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के प्रबंधन ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही यह संकल्प दोहराया है कि संस्थान भविष्य में भी गुणवत्ता आधारित शिक्षा, आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं और नैतिक मूल्यों के साथ नर्सिंग शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।
निश्चित रूप से, इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता के साथ MBNS इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, आसनबनी (चांडिल), जमशेदपुर ने नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक नया और सशक्त अध्याय प्रारंभ किया है, जो आने वाले वर्षों में सैकड़ों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव बनेगा।

0 Comments