आग से पीड़ित परिवार को ठंड से बचने के लिए कम्बल और खाने के लिए चावल दिया गया ।

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी

आग से पीड़ित परिवार को ठंड से बचने के लिए कम्बल और  खाने के लिए चावल दिया गया ।


नीमडीह, नीमडीह प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने गोपी महतो को तीन कम्बल दिया गया । इसके अलावा खाने के लिए  राहत सामग्री में 20 किलो चावल दिया गया। हेम चन्द्र महतो ने कहा कि गोपी महतो के घर में बीते दिन आग लगी थी।  जिससे घर में रखे सामान आग चपेट में जल चुकी थी। गोपी महतो के घर में तीन सदस्य हैं।

तीनों लोग को ठंड से बचने के लिए कम्बल दिया गया तथा खाने के लिए चावल दिया गया। गोपी महतो सीमा गुंडा पंचायत अधीन मोदी गांव के निवासी हैं।


Post a Comment

0 Comments

close