पितकी रेलवे फाटक के दोनों छोड़ पर लगभग दो किलोमीटर से अधिक वाहन की लंबी कतार लगी, लोग परेशान रहे।

पितकी रेलवे फाटक के दोनों छोड़ पर लगभग दो किलोमीटर से अधिक वाहन की लंबी कतार लगी, लोग परेशान रहे।

चांडिल टाटा पुरूलिया मार्ग एन एच 32 पर स्थित नीमडीह थाना अंतर्गत पितकी गेट के समीप दोनों छोड़ वाहन की लम्बी कतार से दुकानदार ,राहगीर, वाहन चालक परेशान रहे हैं। संनद् रहे की पितकी रेलवे फाटक और सड़क मरम्मत कार्य हेतु वाहन लम्बी कतार शुक्रवार वार को चांडिल बाजार और लुपुंगडीह गांव तक लग गई।वाहन की लंबी कतार से जहां एक दुकानदार, राहगीर,वाहन चालक परेशान देखने को मिला।सड़क मरम्मत के कारण एन वे दुसरे रेलवे फाटक हमेशा परिचालन हेतु फाटक बंद करना पड़ता है। जिसके कारण रधुनाथपुर से चांडिल जाने वाले सरकारी, पुलिस कर्मियों,मरीज , राहगीर को परेशान होते हुए देखा गया। चांडिल से रधुनाथपुर मात्र बारह किलोमीटर दुरी तय करने में लगभग एक घंटा से दो घंटे लग जाते हैं।इस जाम से कुछ लोग का रोजी रोटी भी चल जाता है।

Post a Comment

0 Comments

close