ईचागढ़ प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र ईचागढ़ में जन्म निबंधन शिविर लगाया गया।

ईचागढ़ प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र ईचागढ़ में जन्म निबंधन शिविर लगाया गया।

चांडिल,नालसा व झालसा* एवं *जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला* के निर्देशानुसार ईचागढ़ प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र ईचागढ़ में जन्म निबंधन शिविर लगाया गया। इस दौरान किसी कारण बच्चों के छूटे हुए जन्म निबंधन शीविर के लिए आवेदन भरे गये।कार्यक्रम में उपस्थित *BPO- चन्दन कुमार सिंह,डाटा इंट्री ऑपरेटर युधिष्ठिर पोद्दार,तपन पात्रा CRP-पदमलोचन महतो, सुबोध गोराय* एमडीएम आपरेटर नाहीद हुसैन आदि अधिकारीगण एवं सहयोग कर्मी व best PLV कार्तिक गोप सिविल कोर्ट सरायकेला PLVगंगा सागर पाल, तुष्ट रानी मण्डल, दिगम्बर महतो,इशिता, उरांव,निर्मल,घोष,सह और अन्य सहयोग PLV कार्तिक गोप ने बताया कि आज,कैम्प में आवेदन जमा हुआ 302आवेदन प्राप्त है तथा कार्यक्रम माननीय झालसा एवं डालसा के निर्देशानुसार किया जा रहा है,शिविर का उद्देश्य जन्मप्रमाण-पत्र से वंचित बच्चों के जन्मप्रमाण पत्र बनवाने में मदद करना है।आगे भी किसी प्रकार के समस्या के लिए लिखित आवेदन देने से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वैलैन्टियर व अधिकार मित्र से सहयोग प्राप्त कर लाभ ले सकते है। काफी संख्या में गरीब और असहाय लोग गांवों और कस्बे में रहते हैं और जागरूकता के अभाव में वो अपने बच्चों के जन्मप्रमाण पत्र नही बना पाते है।ऐसे में इन लोगों को अपने बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में काफी परेशानी आती है। इस समस्या को दूर करने के लिए माननीय झालसा एवं डालसा की ओर से शिविर लगाया गया है।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ,प्रखंड कार्यालय के सह अन्य कार्यक्रम पदाधिकारी ,ग्रामीण,शिक्षक,आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सभी उपस्थित प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी और अधिकार मित्र का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments

close