अफीम के खेती से प्रभावित गाँव में ग्राम सभा कर लोगों ने अफीम की खेती नही करने की ली शपथ ।


चांडिल,सरायकेला खरसावाँ वर्तमान फसलीय वर्ष में सरायकेला जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है । जिसके तीसरे चरण के दौरान अफीम के खेती से प्रभावित गाँव में ग्राम सभा कर लोगों ने अफीम की खेती नही करने की ली शपथ ।

सरायकेला-खरसावाँ पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा ।
इस अभियान के तहत आज दिनांक 04-11-25 को कुचाई थाना अन्तर्गत कुचाई चौक में, दलभंगा ओ पी अंतर्गत सियाड़ीह गांव में, खरसावां थानांतर्गत चिरुबेड़ा गांव में, ईचागढ़ थाना अन्तर्गत गौरांगकोचा गांव में स्थानीय ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूक किया गया।अभियान के दौरान संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित लोगो को अफीम की खेती नही करने का शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को आपातकालिन किसी भी सहायता के लिए डायल-112 के बारे में भी जानकारी दिया गया ।


Post a Comment

0 Comments

close