पोडा़डीह के आदिम जनजाति टोला में मेडिकल कैंप के माध्यम 20 लोग का उपचार किया गया।

पोड़ाडीह के आदिम जनजाति  टोला में मेडिकल कैंप के माध्यम  20 लोग का उपचार किया गया।













चांडिल,झारखंड सरकार की आदिम जनजाति को स्वस्थ सेवा मुहैया कराई। कार्यक्रम के तहत सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल टीम चेलियामा पंचायत को पोड़डीह गांव में आदिम जनजाति समुदाय को स्वास्थ्य जांच शिविर मे़ बीस आदिम जनजाति  को विभिन्न बीमारी का उपचार किया गया। इसके साथ जन्म प्रमाण पत्र भी बनाया गया।जिसमें नीमडीह सी एच सी के मेडिकल कार्मी दिलीप कुमार महतो तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।मेडिकल दिलीप कुमार महतो ,रामुन कुमारी ए एन एस,,नमिता कुमारी सी एच ओ,सीमांन्त गोप कंम्पयूटर आपरेटर , मेडिकल दिलीप कुमार महतो: PVTG एवं जन्म प्रमाण पत्र कैंप  एच एस सी जन्म प्रमाण पत्र (HSC BANDHDIH) के गांव पौड़ाडीह के पहाड़िया बस्ती में  किया गया

Post a Comment

0 Comments

close