जिला पुलिस ने कुल-21 (इक्कीस) पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 02.05 ग्राम)।

सरायकेला खरसावाँ जिला चांडिल (कपाली ओ०पी० कांड संख्या- 140/2025)के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

जिला पुलिस ने कुल-21 (इक्कीस) पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 02.05 ग्राम)।चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या 140/2025, दिनांक 26.08.2025, धारा-17(b)/21(b)/25 NDPS Act-19851

चांडिल,सरायकेला-खरसावाँ जिला अन्तर्गत ब्राउन शुगर के अवैध  व्यापार के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा सरायकेला-खरसावों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग टीम का गठन कर छापेमारी / गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक- 26/08/2025 को संध्या गश्ती के दौरान वरीय अधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर कपाली ओ०पी० अन्तर्गत रामू होटल, ताजनगर के पास त्वरीत छापेमारी कर अवैध ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में लिप्त 01 (एक) व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से कुल- 21 (इक्कीस) पुडिया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। अवैध रूप ब्राउन शुगर की बिक्री में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए।27.08.2025 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। काण्ड में शामिल एक अन्य प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।     बरामद वस्त :-कुल-21 (इक्कीस) पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 02.05 ग्राम)। ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री से प्राप्त कुल- 1350/- (तेरह सौ पचास रूपये नकद)। छापामारी टीम में मो० सरफराज शेख, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता- मो० इदरीश शेख, पता- ताजनगर रोड नं0-03, थाना- चाण्डिल (कपालीओ०पी०), जिला- सरायकेला-खरसावाँ।गिरफ्तार अपराधकर्मी मो० सरफराज शेख का अपराधिक इतिहासः- चांडिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या 377/2015, दिनांक 01.04.2015 धारा 323/324/325/326/307/341/34/120(b) भा०द०वि० चांडिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-195/2018, दिनांक-06.11.2018, धारा-399/400 भा०८०वि० एवं 25(1-b)a/26/35 Arms Act.छापेमारी / गिरफ्तारी दल में शामिल सदस्यः- अरविन्द बिनहा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल। धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ०पी० । अनिता सोरेन, पु०अ०नि० (अनुसंधानकर्ता), कपाली ओ०पी० । बसीर खॉ, स०अ०नि०, कपाली ओ०पी० । हसनैन अंसारी, पु०अ०नि०, क्पाली ओ०पी० । आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ०पी०। आ0 172 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ०पी० । कपाली ओ०पी० में प्रतिनियुक्त हव० एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments

close