ब्राऊन सुगर के कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
ब्राउन शुगर के कारोबारी पर अंकुश लगाने हेतु जिला में टीम गठन किया गया।चांडिल ब्राउन शुगर के अवैध खरीद बिक्री एवं व्यापार के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सरायकेला के द्वारा निगरानी रखने हेतु लगातार एवं सूचना प्राप्त होने के आधार पर टीम गठन
जिला सरायकेला खरसावां (आर आई टी थाना) आरआई टी थाना कांड संख्या 62/2025 दिनांक 29.08.2028 धारा 8(c)/21(a)/21(b)/27ndps act 1985 सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत ब्राउन शुगर के अवैध खरीद बिक्री एवं व्यापार के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सरायकेला के द्वारा निगरानी रखने हेतु लगातार एवं सूचना प्राप्त होने के आधार पर टीम गठन कर छापामारी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिन 29.8.25 को संध्या में विश्वसनीय सत्रों के माध्यम से प्राप्त हुआ कि रोड नंबर 32 सूर्य मंदिर के समीप सरकारी शौचालय के पास कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ब्राउन शुगर का खरीद बिकी किया जा रहा है सूचना प्राप्त होने के उपरांत वारीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उनके निर्देशानुसार छापामारी दल का गठन कर रोड नंबर 32 सरकारी शौचालय के पास पहुंचकर त्वरित छापामारी कर अवैध ब्राउन शुगर को खरीद बिकी में लिप्त तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से कुल 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में संलिप्त तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर के आज दिनांक 30.08.20 25 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है। बरामद वस्तु
संजय गोस्वामी के पास बरामद कुल 70 पुड़िया जिसका वजन पुड़िया सहित 15.56gm
सिरिल जोजो के पास से बरामद कुल 20 पुड़िया जिसका वजन पुड़िया सहित 2.08 gm
रतन नाग उर्फ रतन्त्र लोहार के पास से ब्ररामद 20 पुड़िया जिसका वजन पुड़िया सहित कुल 2.00gm सुजन स्वम कमी बाबा व शाह सं०-JHOCDH-9117 को जघ्र विमा नगमा)। गिरफ्तार अपराध के
संजय गोस्वामी, उम्र-30 वर्ष, पिता-भगिराथ गोस्वामी, पता-कलिका नगर, उलिडीह थाना-उलिडीह, जिला-पुर्वी सिंहभूम।
सिरिल जोजो, उम्र-25 वर्ष, पिता-सुमा जोजो, सा०-रोड़ नं0-32, रायडीह बस्ती, थाना-आर०आई०टी०, जिला -सरायकेला-खरसावाँ।
स्तन नाग उर्फ रतन लोहार, उम्र-27 वर्ष, पिता-बाबु नाग, पता-रोड़ नं0-32, रायडीह बस्ती, थाना-आर०आई०टी०, जिला-सरायकेला-खरसावाँ।
छापामारी/गिरफ्तारी दल. पु अनि संजीव कुमार सिंह
. पु अनि संजीत कुमार, अनि जय प्रकाश तिवारी. हवलदार संजय महतो, आ 176 धीरू रजक,आ 638 चंदन कुमार,
आर आई टी थाना में प्रतिनियुत सशस्त्र बल के जवान।
0 Comments