चांडिल डेम विभाग के लिए वरदान साबित हुई, जनता के लिए अभिशाप।
चांडिल,फसल बचाओ हाथी भगाओ संघर्ष समिति के संयोजक नृपेन्द्र कृष्ण महतो ने चांडिल डेम विभाग के लिए वरदान साबित हुई,इचागढ़ विधानसभा के जनता के लिए अभिशाप साबित हुआ। इचागढ़ विधानसभा के किसान के खेत में पानी नहीं पहुंचे,पन बिजली का लाभ भी नहीं मिला। इसके लिए इचागढ़ विधानसभा के काई लोग घर बेघर हुए। बरसात के दिन डेम के जल स्तर बढ़ने से डेम किनारे बसे गांव में घर में पानी घुसने की चिंता अवश्य मिला।डेम के कारण जमशेदपुर एवं सरायकेला खरसावां जिला के इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र बाढ़ की चिंता एवं प्रशासनिक परेशानी हो रही है। चांडिल डेम की पानी एक कारोबार तक सिमट कर रह गई।इस क्षेत्र हर साल अपदा टीम गठन कर सक्रिय किया जाता है। विस्थापितों समिति,लोगों पदाधिकारी बोरोकेसी का शिकार बन रहे हैं। इचागढ़ विधानसभा के पुर्व विधायक सह मंत्री स्वर्गीय घनश्याम महतो ने डेम के विरोध में जोरदार आंदोलन किये थे । जिसमें आंदोलनकारी पाहरू महतो उनके हाथ जयदा गोली काण्ड में शहीद हुए थे।यह घटना लगभग 17अप्रैल 1978 का था।
0 Comments