चांडिल में स्थित घोड़िनेगी छाता मेला मैदान में करमा मिलन समारोह संपन्न हुआ।
चांडिल,झारखंड भाषा खतियानि संघर्ष समिति के सुप्रीमो सह डुमरी विस के जयराम महतो ने इचागढ़ विधानसभा के घोड़ा नेगी छाता मेला मैदान में करमा मिलन समारोह संपन्न हुआ।इस अवसर पर विधायक जयराम महतो ने कहा कि किसी समुदायिक के भाषा,कला संस्कृति को बचाए रखने की आवश्यकता है।लिपि कला संस्कृति ही एक अपना पहचान है। जितना भी आगे विकास कर लें अपनी परंपरा संस्कृति को नहीं भुला नहीं।इस अवसर क्षेत्र जिला प्रदेश के कार्यकर्ता पास पास के लोग उपस्थित थे।
0 Comments