बी आर सी केन्द्र परिसर में आधार सुधार केन्द्र खुलने से लोगों की अब सहुलियत हुयी।

बी आर सी केन्द्र परिसर में आधार सुधार केन्द्र खुलने से लोगों की अब सहुलियत हुयी।

गांव के लोग को आर्थिक समय दोनों की बचत हो रही है।

चांडिल,नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बी आर सी भवन परिसर में अधार कार्ड से संबंधित हर प्रकार कार्य हेतु अधार सुधार केन्द्र चालु है ‌।इस केन्द्र में एक युवति एवं युवक इस कार्य को कर रहे हैं।अधार कार्ड के सुधार हेतु गांव के लोग को प्रखंड से बाहर नहीं जाने पड़ेगा। नीमडीह स्कूल बच्चे का भी आधार कार्ड बने हैं।

Post a Comment

0 Comments

close