चेलियामा गांव में शराब दुकान बंद करो की जामकर नारेबाजी की गई।



चेलियामा गांव में शराब दुकान बंद करो की जामकर नारेबाजी की गई।

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चेलियामा पंचायत के चेलियमा गांव में अनुज्ञप्ति शराब दुकान बंद करो या स्थल परिवर्तन की मांग उठी ‌शराब दुकान से लोगों का कहना है की शराब दुकान पर शराबी की हरकत से लोग परेशान हैं। कार्यक्रम मुखिया पति भाजपा मंडल नीमडीह प्रखंड के पुर्व अध्यक्ष बासुदेव सिंह, गांव के गणमान्य लोग, महिला ने शराब दुकान बंद करो की नारेबाजी की।

Post a Comment

0 Comments

close