शराब दुकान से परेशान लोग ने स्थल परिर्वतन हेतू एसडीओ,चेलियामा गांव वाले ने पुलिस अधीक्षक से स्थल परिवर्तन करने कि मांग की।
चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को शराब दुकान घनी आबादी स्कूल से शराब दुकान को हटाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की गई। चांडिल के बिहारी कोलनी के समीप आने जाने वाले को शराब दुकान होने से लोग, महिला को आने जाने में परेशानी होती है। जबकि सरकारी प्रावधान है स्कूल घनी आबादी क्षेत्र से बाहर शराब दुकान खोलने का है। लेकिन आदेश को नजरंदाज कर गांव के बीच खोल देते हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।
निमडीह प्रखण्ड के चेलियामा गाँव के निवासी का कहना है कि विदेशी शराव दुकान गाँव के अन्दर घन वस्ती ,मन्दिर , विद्यालय परिसर , डेली मार्केट के सामने चलाया जा रहा है जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं भक्तजनो एवं आम जनताओं को उस मार्ग से गुजरना दुर्लम हो जाता है रात्रि में शरावियों द्वारा शराव पिकर शोर शराबा करने से आस पास के निवासी परेसान हो जाते हैं।जनहित को ध्यान में रखते हुए शराव दुकान को गाँव के अन्दर से हटाकर गाँव के बाहर किसी घर में चलाने कि कृपा प्रदान करे ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना नहीं घट थी।
0 Comments