गणेश पूजा समिति सोलो आना कुकरू के आयोजित संस्कृति कार्यक्रम संपन्न हुआ।
चांडिल,इचागढ़ विधानसभा क्षेत्रअंतर्गत कुकरू हाट तोला मैदान में गणेश पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुयें। प्रख्यात कलाकार कुंदन कुमार जी का रंगारंग कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला।।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री सुदेश महतो भी उपस्थिति थे।विशिष्ट अतिथि के तौर पर ईचागढ़ विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी रहे आजसू नेता श्री हरेलाल महतो जी, भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाक्टर जटाशंकर पांडे, आजसू केंद्रीय सचिव सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष ओशेक साव, आजसू के जिला उपाध्यक्ष वसंत पोद्दार, आजसू के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंगुर महतो, भाजपा सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार, सत्य नारायण महतो, रामभजन कुमार, लिधु राम कुमार, साधु कुमार, विजय कुमार, धनंजय कुमार, कृष्णा कुमार, कृष्णा पोद्दार, हेमंत कुमार, अखिल सिंह,अभिषेक,हेमंत पोद्दार, नारायण पोद्दार, मनोज मछुआ, एंव कमिटी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अतिथियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर सबके मंगल की कामना की।डाक्टर जटाशंकर पांडेय जी ने अपने संबोधन में कहा गणेश पुजा का भव्य आयोजन अब शहरी क्षेत्रो के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी हो रहा है भक्ति आस्था एवं हिदुत्व का अभुतपुर्ण संगम अब ईचागढ के ग्रामीण क्षेत्रो मे विभिन्न पुजाओ के माध्यम मे परिलक्षित हो रहा है। हम मुलवासीगण खुले दिल से स्वीकार करते है कि हम हिंदु थे हिंदु है और हिंदु रहेंगे।इस विपरीत मौसम में भी भव्य आयोजन के लिए पूरी आयोजन समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
0 Comments