चांडिल,कोल्हान यूथ वेलफेयर सुसाइटी कपाली के द्वारा 5 वीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन क्या गया जिसमे मुख्य अतिथि कपाली op प्रभारी धीरंजन कुमार जी ने फीता काटकर उतघाटन क्या साथ मे वशिष्ट अतिथि उप मेयर कपाली सरवर आलम जी राज बागची कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सरायकीला खरसावां समाज सेवी डॉ नुरुज़्ज़मा ख़ान जी मौलाना फरीद उद्दीन सिवनी अधिवक्ता सय्यद हैदर जी अध्यक्ष AWF सय्यद तारिक़ आलम मो ताहिर जी asp अध्यक्ष मो एजाज़ जी 15 सूत्री सदस्य मोहसिन आलम मेहमाने रहे आजके आयोजन मे संस्था के अध्यक्ष शानूर रहमान sp भाई ने अपना पहला रक्तदान कर कार्यक्रम का शुरवात किए और उन्होंने बताया की रक्तदान शिविर मे अतिथिगनों ने भी अपना रक्तदान क्या और आने वाले सालों मे भी रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहेगा इस आयोजन कुल 45 यूनिट रक्त जमा हुए जिसे ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के द्वारा रक्त संग्रहालय में रखा गया अंत सहयोग करने वालों मे संस्था के सी0शेख इनामूल शेख अशरफ शेख रेयाज़ मो महताब अनवर हदीस सोनू ख़ान हैदर अली प्रेम कुमार अरमान अली बंटी मो अमीन मो बब्लु सहित सेकड़ो लोग शामिल हुए सभी का संस्था के लोगों ने धन्यवाद वेयक्त क्या
0 Comments