जिला पुलिस के त्वरित कार्रवाई पर वाहन को बरमाद किया, कांड में संलिप्त लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा।
चांडिलसरायकेला थाना काण्ड सं0-95/25,-10/10/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0-2023 सीनी ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बेरगाडीह से दिनांक 07-08/10/2025 की रात्री में करीब 01.30 बजे के करीब अज्ञात चोरों के द्वारा महिन्द्रा ट्रैक्टर डाला सहित चोरी कर लिया गया था जिसके संबंध में दिनांक 10.10.2025 को लिखित आवेदन प्राप्त होने पर प्रसांगिक काण्ड दर्ज किया गया था। काण्ड उद्धभेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार मिल रहे निर्देशों एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन करते हुए लगातार संभावित ठिकानों पर चोरी कर छुपाकर रखे गये ट्रैक्टर की खोजबीन किया जा रहा था। अग्रतर अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 01. विशाल जामुदा उम्र करीब 28 वर्ष पिता- स्व० नूना जामुदा पता- हँसा नवाडीह, थाना- सरायकेला, जिला- सरायकेला-खरसावाँ को ग्राम- भुरकुली राजनगर से पकडा गया तदोपरान्त पकडाये उक्त अप्राथ० अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों 02. घनश्याम पूर्ति उम्र करीब 25 वर्ष पिता-स्व० मधुसूदन पूर्ति सा०- करलाजूडी, 03. शनि देवगम उम्र करीब 40 वर्ष पिता-नारायण देवगण पता-सा०- पुराना चाईबासा, दोनों थाना- मुफ्फसिल, जिला- चाईबासा को ग्राम- करलाजुडी से पकडा गया। तत्पश्चात उनके पास से घटना में प्रयुक्त 02 (दो) स्कूटी एवं तीन (03) मोबाईल फोन बरामद करते हुए उक्त तीनों के निशानदेही पर चोरी कर छुपा कर रखे गये महिन्द्रा ट्रैक्टर (जिसे हाट गम्हरिया थाना चाईबासा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-बान्डिया में छुपाकर रखा गया था) को बरामद करते हुए जप्त किया गया है। साथ ही उक्त सभी अप्राथ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
छापामारी में संलिप्त गिरफ्तार लोगों का नाम पता
विशाल जामुदा उम्र करीब 28 वर्ष पिता- स्व० नूना जामुदा पता- हंसा नवाडीह, थाना- सरायकेला, जिला- सरायकेला-खरसावाँ
घनश्याम पूर्ति उम्र करीब 25 वर्ष पिता-स्व० मधुसूदन पूर्ति पता- करलाजूडी,
. शनि देवगम उम्र करीब 40 वर्ष पिता-नारायण देवगण पता- निवासी- पुराना चाईबासा, दोनों थाना- मुफ्फसिल, जिला- चाईबासा बरामदगी
रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन-01,विवो कम्पनी का मोबाईल फोन -01,) रेडमी प्रो कम्पनी का मोबाईल फोन-01,होण्डा DEO कम्पनी का स्कूटी-01,टी0वी0एस0 कम्पनी का स्कूटी -01, महिन्द्रा कम्पनी का ट्रैक्टर डाला सहित छापामारी दल में पु०अ०नि० विनय कुमार, थाना प्रभारी सरायकेला ।पु०अ०नि० राजेन्द्र कुमार प्रभारी सीनी ओ०पी० पु०अ०नि० अमीश कुमार सरायकेला थाना। स०अ०नि० हरेकृष्ण महतो सीनी ओ०पी०।. हव० नन्दू राम बोयपाई सीनी ओ०पी० ।. आ0/352 योगेन्द्र प्रमाणिक सीनी ओ०पी० रिजर्व गार्ड।. तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी ।
0 Comments